आस्ट्रेलिया में बिछा मकड़ी के जाले का विशाल चादर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

भारी बारिश के बाद 14 जून को ऑस्ट्रेलिया के गिप्सलैंड में बड़े पैमाने पर मकड़ी के जाले देखे गए. विशाल मकड़ी के जाले का कंबल वाला अविश्वासी वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है. सड़क के किनारे,लकड़ियों पर, पेड़ आदि पर मकड़ी के जाले की विशाल चादर फैल गई है. (Video Credit: ANI)

संबंधित वीडियो