अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन की इन दिनों नींद उड़ी हुई है. कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट में 'किस कैम' ने उन्हें अपनी ही कंपनी की HR हेड क्रिस्टिन कैबॉट के साथ गलबहियां करते देखा गया. यह वीडियो अब उन्हें खूब महंगी पड़ सकती है.