Madhya Pradesh News: चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़... ये तो सबने सुना है... लेकिन आज चित्रकूट के घाट पर गधों और खच्चरों का मेला लगा है....आधुनिक टेक्नोलॉजी और मशीनरी के जमाने में भी चित्रकूट में एक गधों और खच्चरों का ऐतिहासिक मेला लगता है… गधों का मेला शायद ही आपने कहीं देखा हो लेकिन धार्मिक नगरी चित्रकूट में गधों का ऐतिहासिक मेला लगता है। दरअसल दीपावली के दूसरे दिन हर साल मंदाकिनी नदी के किनारे ये गधा मेला लगता है.... यह मेला औरंगजेब के जमाने से लगता चला आ रहा है... इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित अलग-अलग प्रांतों के व्यापारी गधों को बेचने और खरीदने आते हैं.