सोचिए एक ऐसा विधायक जो ना भाषण देता है, ना विधानसभा जाता है — फिर भी देशभर में उसके फैंस हैं! जी हां, ये कोई नेता नहीं बल्कि एक 10 करोड़ का भैंसा है — नाम है ‘विधायक’। हरियाणा के पद्मश्री नरेंद्र सिंह का यह मुर्रा नस्ल का भैंसा मेरठ के किसान मेले में पहुंचा तो सेल्फी लेने वालों की लाइन लग गई। इस वीडियो में जानिए: विधायक भैंसे की रॉयल डाइट: बादाम, काजू, देसी घी और 10 लीटर दूध! इसकी कीमत और जेनेटिक क्वालिटी कैसे बना ये भैंसा सोशल मीडिया का सुपरस्टार मालिक नरेंद्र सिंह का एक्सक्लूसिव बयान वीडियो पसंद आए तो लाइक करें, शेयर करें और सब्सक्राइब करना ना भूलें।