British Woman Raped in Delhi: राजधानी दिल्ली से एक ब्रिटिश महिला से रेप की खबर सामने आई है. दिल्ली के महिपालपुर में स्थित एक होटल में ब्रिटिश महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने की शिकायत पुलिस को मिली. पुलिस ने मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि आरोपी की पीड़ित से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. इसी दोस्ती के बाद पीड़ित आरोपी से मिलने दिल्ली आई थी. जिसके बाद आरोपी दोस्त को लेकर होटल गया था.