Mumbai News: मुंबई शहर की महंगाई में लोग अपनी जान की फ़िक्र भी भूल जाते हैं. 80-90 साल पुरानी जर्जर इमारतों में भी रहने को मजबूर होते हैं. बारिश में ढहने के खतरे को देखते हुए MHADA ने 96 और BMC ने 134 बिल्डिंग को खतरनाक घोषित किया है, लेकिन कई परिवार घर छोड़ने को तैयार नहीं हैं.