मेरठ के बाल सुधार गृह से 91 किशोर फरार, 26 पकड़े गए

  • 4:33
  • प्रकाशित: फ़रवरी 02, 2015
मेरठ का बाल सुधार गृह हमेशा चर्चाओं में रहा है। किशोरों के फरार होने और सुरक्षाकर्मियों के साथ उनके की घटनाएं यहां आम बात रही है। सबसे बड़ी घटना अभी हाल ही में 11 दिसंबर को घटी, जब इन किशोरों से हुए टकराव में पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गई थी।