दिल्ली में एक बार फिर अस्पतालों की लापरवाही का मामला सामने आया है। एक 9 दिन की बच्ची को लेकर CAT एंबुलेंस 3 से 4 घंटे सड़कों पर चक्कर काटती रही लेकिन किसी भी अस्पताल के डॉक्टर बच्ची के इलाज के लिए तैयार नहीं हुए। कहीं से कहा गया बेड नहीं तो किसी अस्पताल ने कहा कि छोटे बच्चे के इलाज के लिए दिल के डॉक्टर नहीं है। परिवारवालों का आरोप है कि एम्स जैसे अस्पताल ने भी जगह नहीं होने की बात कहकर भर्ती नहीं किया। दिल्ली सरकार के भी सभी अस्पतालों का रुख ऐसा ही था।