आजादी के 75 साल पूरे होने पर अंटार्कटिका के माउंट विनसन कैंप पर लहराया 7500 फुट का तिरंगा

  • 4:00
  • प्रकाशित: दिसम्बर 19, 2021
आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर हिमालयन माउंटेयरिंग इंस्‍टीट्यूट दार्जिलिंग के ग्रुप कैप्‍टन जयकिशन की अगुवाई में तीन सदस्‍यीय दल ने माउंट विनसन कैंप पर तिरंगा लहराया. 27 नवंबर को अंटार्कटिका के 8500 फीट पर माउंट विनसन कैंप में 7500 वर्गफुट का तिरंगा लहराया गया.

संबंधित वीडियो