हरियाणा के राज्यपाल ने राज्य में निजी क्षेत्र के 75 प्रतिशत रोजगार (Haryana 75% Private Jobs) स्थानीय युवकों के लिए आरक्षित करने के बिल को मंजूरी दे दी. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इसका ऐलान किया.उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं को निजी नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण का अधिकार मिलेगा. हर कंपनी, सोसाइटी, ट्रस्ट में हरियाणा के युवाओं को 75 फीसदी का आरक्षण मिलेगा. हरियाणा के लोगों को राज्य की 75% निजी नौकरियों में आरक्षण देने वाला विधेयक हरियाणा विधानसभा में पिछले साल नवंबर माह में पारित हुआ था. उस समय राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि हम उम्मीद करते हैं कि राज्यपाल भी जल्द इस पर स्वीकृति दे देंगे और हरियाणा में आने वाले समय में जितना भी रोज़गार आएगा, उसके अंदर हम हमारे युवाओं को तीन चौथाई रिजर्वेशन दे पाएंगे.