10th Exam और 12th Exam में फेल हो गए 65 लाख Students, शिक्षा मंत्रालय के आंकड़े हैरान कर देंगे!

  • 14:47
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2024

 

10th Exam | 12th Exam: पिछले साल देशभर में 65 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास नहीं हो सके.शिक्षा विभाग के मुताबिक 10वीं क्लास के करीब 33.5 लाख छात्र अगली क्लास में नहीं पहुंच पाए.जिसमें से 5.5 लाख छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए जबकि 28 लाख फेल हो गए.10वीं की बात करें तो सबसे ज़्यादा असफल छात्र मध्य प्रदेश से हैं जबकि यूपी और बिहार दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं.12 वीं का हाल भी कुछ ऐसा ही है...जहां 32.4 लाख छात्र पास नहीं हुए हैं.जिसमें 5.2 लाख छात्र परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए जबकि 27.2 लाख छात्र फेल हो गए.12वीं सबसे खराब रिजल्ट उत्तर प्रदेश का रहा है जबकि मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर है.

संबंधित वीडियो