Politics Over Manmohan Singh's Memorial: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर सियासी विवाद बढ़ता ही जा रहा है. उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक्स पर पोस्ट किया है कि वर्तमान सरकार ने पूर्व पीएम का अपमान किया है.
Bihar News: नए साल से पहले बिहार की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. बिहार में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला हुआ है. 62 अधिकारियों को नए पदों पर तैनात किया गया है. गृह विभाग की तरफ से इस संबंध में एक लिस्ट भी जारी कर दी गई है। पटना के SSP बनाए गए हैं अवकाश कुमार
Lucknow Mall Clash: लखनऊ के जाने-माने पलासियो मॉल के बाहर मारपीट और फायरिंग हुई। घटना का वीडियो सामने आ रहा है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात पलासियो मॉल के बाहर कुछ व्यक्ति आए, जो मॉल में बर्थडे मनाने के लिए अंदर जाने कोशिश कर रहे थे। गार्ड ने रोका तो उन्होंने मारपीट और हवाई फायरिंग की. पुलिस ने केस दर्ज कर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.