अमेरिकी कांग्रेस के छह सदस्यों ने बाइडेन प्रशासन के न्याय विभाग द्वारा अदाणी ग्रुप पर की गई कार्रवाई के खिलाफ जांच की मांग की है. अमेरिकी कांग्रेस कॉकस ने USA के अटॉर्नी जनरल एजी बॉन्डी को 10 फरवरी को एक पत्र लिखा है. लांस गुडेन, पैट फॉलन, माइक हरिडोपोलोस, ब्रैंडन गिल, विलियम आर टिममन्स IV, ब्रायन बाबिन, डी.डी.एस नाम के इन सदस्यों ने भारत को अमेरिका का अहम साझेदार बताते हुए कहा है कि बाइडेन प्रशासन के डीओजे की कार्रवाई से अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचा है.