5 की बात : रक्षा विशेषज्ञ पीके सहगल ने भारत की सबसे बड़ी सैन्य डील पर क्या कहा?

  • 33:43
  • प्रकाशित: दिसम्बर 01, 2023
रक्षा अधिग्रहण परिषद ने बड़ा फैसला लेते हुए 97 तेजस फाइटर जेट की ख़रीद को मंज़ूरी दी है. 156 प्रचंड अटैक हेलीकॉप्टर भी ख़रीदे जाएंगे. दोनों की कीमत 1 लाख 10 हज़ार करोड़ है. दोनों फाइटर विमान स्वदेशी हैं. कुछ और रक्षा सौदों को भी मंज़ूरी दी गई है. रक्षा विशेषज्ञ पीके सहगल से खास बातचीत...