दिल्ली (Delhi) में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी पर केंद्र सरकार और अदालतों में ठनी हुई है. आज दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. उसने अवमानना के लिए कारण बताओ नोटिस को चुनौती दी है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि अफसरों पर अवमानना की कार्रवाई करने का कोई इरादा नहीं है. आज सुनवाई के दौरान केंद्र ने कहा कि दिल्ली को 550 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी जा रही है. इससे दिल्ली का काम चल सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की बात से पीछे नहीं हट सकता.