उत्तरप्रदेश के हाथरस (Hathras Gangrape) की युवती की कथित तौर पर गैंगरेप और टार्चर किए जाने के कुछ दिनों बाद मौत हो गई थी. घटना के बाद से देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. कुछ समय के लिए दोनों को हिरासत में भी रखा गया था.