5 की बात: पंकज उधास का निधन, प्रशंसकों में शोक की लहर

  • 20:03
  • प्रकाशित: फ़रवरी 26, 2024
प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास का सोमवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. यह जानकारी उनकी बेटी नयाब ने दी. पंकज उधास 72 वर्ष के थे। वह 'चिट्ठी आई है' और 'जिएं तो जिएं कैसे' जैसे गीतों और गजलों के लिए जाने जाते हैं.