NDTV Khabar

5 की बात : मुंबई, पुणे में फिल्मी हस्तियों पर इनकम टैक्स की रेड

 Share

आयकर विभाग ने बुधवार को फिल्मकार अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू, विकास बहल समेत कुछ फिल्मकारों से संबंधित परिसरों, रिलायंस एंटरटेनमेंट समूह के सीईओ शिभाशिष सरकार के परिसरों पर छापेमारी की है. आयकर विभाग ने ये छापेमारी कर चोरी के मामले में की है. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई तथा पुणे में 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई है. सेलिब्रिटी ऐंड टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान के कुछ अधिकारियों के यहां भी छापेमारी की गई है. छापेमारी की कार्रवाई फैंटम फिल्म्स और इसके प्रमोटर रहे अनुराग कश्यप, निर्देशक-निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने, निर्माता विकास बहल और निर्माता-वितरक मधु मैंटेना के खिलाफ कर चोरी की जांच के सिलसिले में की गई है. फैंटम फिल्म्स को 2018 में बंद कर दिया गया था. सूत्रों ने बताया कि इन संस्थानों के बीच हुए कुछ लेन-देन विभाग की नजर में थे और कर चोरी के आरोपों की जांच को आगे बढ़ाने के लिए सबूत एकत्रित करने के लिए यह कार्रवाई की गई है. फैंटम फिल्म्स की स्थापना 2011 में हुई थी और इसके बैनर तले लुटेरा, क्वीन, अग्ली, एनएच-10, मसान और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com