दिल्ली समेत आसपास के कई शहरों में हवा खतरनाक स्तर तक पहुंच चुकी है. प्रदूषण के इस स्तर की वजह से इन शहरों में रहने वाले आम लोगों की सेहत पर सबसे ज्यादा असर दिखने लगा है. दिल्ली में शुक्रवार को औसत हवा की गुणवत्ता यानी AQI 464 आंका गया है. मेदांता अस्पताल के सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि धूल और धुआं वायु प्रदूषण की प्रमुख वजह हैं.