Farmers' Rally Violence: गणतंत्र दिवस पर किसानों की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर (Tractor Rally) रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में 26 किसान नेताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से नांगलोई थाने में दर्ज एफआईआर में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) और योगेंद्र यादव के नाम भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, एफआईआर में किसान नेताओं के खिलाफ न सिर्फ डकैती की धारा लगाई गई है बल्कि आंसू गैस के गोले छीनने का भी आरोप लगाया गया है. पुलिस इस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि किसान संगठनों की ओर से गणतंत्र दिवस पर निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किला, नांगलोई सहित कई इलाकों में किसानों और पुलिस के बीच जोरदार झड़प हुई थी. किसानों ने बसों और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की. सरकारी वाहनों में भी उन्होंने तोड़फोड़ की, लाठियां चलाईं और पुलिस बल पर पथराव किया था.