5 की बात : असम से जयपुर लाए गए कांग्रेस गठबंधन के 22 प्रत्याशी, दलबदल का है खतरा

  • 28:29
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2021
गुवाहाटी से जयपुर लाए गए हैं कांग्रेस के 22 प्रत्याशी. इंडिगो की विशेष विमान से इन्हें जयपुर लाया गया, और जयपुर शहर के बाहर फेयरमोंट होटल ले जाया गया. ये वही होटल है, जहां गहलोत सरकार पर संकट के समय राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को रखा गया था. असम में कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के करीब एक माह पहले ही गठबंधन के उम्मीदवारों को दलबदल से बचाने की कवायद तेज कर दी है. कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों को जयपुर के होटल लाया गया है, ताकि बीजेपी उन्हें नतीजों के पहले या बाद में अपने पाले की कोशिश में कामयाब न हो पाए. पार्टी सूत्रों का कहना है कि कम से कम 22 उम्मीदवारों को जयपुर के होटल में सुरक्षित पहुंचाया गया है.

संबंधित वीडियो