भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि इस बार 6 जून तक मानसून केरल के तट पर पहुंचेगा. मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून अपने सामान्य आगमन की तिथि से पांच दिन बाद आ रहा है. विभाग का कहना है कि इस तारीख में चार दिन अधिक या कम भी हो सकते हैं. आईएमडी के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं.