दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने दिल्ली की सड़कों से 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल की गाड़ियों को हटाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. दिल्ली सरकार के इस कदम के बाद दिल्ली की सड़कों से कुल 40 लाख ऐसी गाड़ियों पर कार्रवाई की जाएगी. ध्यान हो कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार समते तमाम एजेंसियों को तुरंत कार्रवाई करने को कहा था.