4 साल के 'मफलर मैन' ने आप की MCD जीत का जश्न मनाया

  • 0:59
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2022

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वेश में चार साल के 'मफलर मैन' अयान तोमर ने आज आप कार्यालय में दिल्ली एमसीडी चुनाव में पार्टी की जीत का जश्न मनाया. अयान कई राज्यों में आप के अभियानों का हिस्सा रहा है। अयान के पिता का कहना है कि वह कम उम्र से ही श्री केजरीवाल के संस्कारों को आत्मसात कर रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहते हैं कि भविष्य में अयान राजनीति में आए, वह कहते हैं कि उनका बच्चा अरविंद केजरीवाल जैसा बने. 

संबंधित वीडियो