डॉक्टरों ने किया पहला 3डी प्रिटेंड टाइटैनियम इम्प्लांट, महिला को मिली नई जिंदगी

  • 3:09
  • प्रकाशित: फ़रवरी 22, 2017
बीते दिनों मेदांता के डॉक्टरों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की. यहां के डॉक्टरों ने टीबी के चलते गर्दन के वर्टेब्रा की वजह से लगभग मरने के कगार पर पहुंच चुकी एक शिक्षिका को बिल्कुल नई ज़िंदगी दे डाली. डॉक्टरों का दावा है कि उन्होंने पहली बार पहला 3 डी प्रिटेंड टाइटैनियम इम्प्लांट कर ये कामयाबी हासिल की.