मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के 6 मेडिकल कॉलेजों के करीब 3500 जूनियर डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा (MP 3500 Doctors Resign) दे दिया है. गुरुवार को ही हाइकोर्ट (Jabalpur High Court) ने उनकी हड़ताल को असंवैधानिक बताते हुए 24 घंटे में काम पर लौटने का निर्देश दिया था. जूनियर डॉक्टर सरकार से मानदेय बढ़ाने और कोरोना होने पर उनके और परिवार के मुफ्त इलाज की मांग कर रहे थे.