Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर एवं कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 30 नक्सली मारे गए हैं. इस घटना में एक जवान की भी मौत हो गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले के गंगालूर थानाक्षेत्र अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में तथा कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया. उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले में 26 नक्सली मारे गए और एक जवान की भी मौत हो गई, जबकि चार अन्य नक्सली कांकेर जिले में मारे गए. उन्होंने बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में गंगालूर थाने से नक्सल रोधी अभियान पर सुरक्षाबलों के एक संयुक्त दल को रवाना किया गया था.