गोंडा ट्रेन हादसा: 3 की मौत, घटनास्थल पर अब कैसे हैं हालात? देखें ग्राउंड रिपोर्ट

  • 4:43
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2024

यूपी (Uttar Pradesh) के गोंडा से जहां चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसमें चार एसी कोच शामिल थे, जो पूरी तरह से पलट गए थे. इस हादसे में 3 शख़्स की मौत हो गई है, जिसमें एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. क़रीब 30 लोग घायल हुए हैं और 6 की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक़ लोको पायलट ने हादसे से पहले धमाके की आवाज़ सुनी थी। फ़िलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स की टीम जांच कर रही है। कई घंटों की मशक्कत के बाद चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में फंसे बाक़ी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें दूसरी ट्रेनों से उनके गंतव्य के लिए भेज दिया गया. कल दोपहर क़रीब ढाई बजे गोंडा से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर ये दुर्घटना हुई. रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख का मुआवज़ा घोषित किया है. गंभीर रूप से घायलों के लिए ढाई-ढाई लाख की मदद राशि और सामान्य तौर पर घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की मदद का एलान किया गया है.

संबंधित वीडियो