मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) के सरकारी हमीदिया अस्पताल (power failure in Hamidia Hospital) में बिजली चली जाने से कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो गई. ये मरीज वेंटीलेटर सपोर्ट (Ventilator) पर थे. NDTV रिपोर्टर के मुताबिक, बिजली चली जाने पर बैकअप के लिए रखा जनरेटर भी नहीं चला. कोविड के ट्रामा सेंटर पर उस वक्त 11 मरीजों की हालत काफी गंभीर थी. सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. पीडब्ल्यूडी के एक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है. जांच के बाद ही असली वजहों का पता लग सकेगा.