America Attacks: अमेरिका में नए साल के मौके पर एक के बाद एक कई घटनाओं ने नए साल के रंग फीके कर दिए। कल सबसे पहले एक आतंकवादी ने गाड़ी चढ़ाकर कई लोगों को मार डाला तो उसके बाद एक नाइट क्लब के बाहर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। लास वेगास में ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला के एक ट्रक मे विस्फोट भी हुआ। Montenegro Mass Shooting: यूरोप के छोटे से देश मोंटेनेग्रो में एक शख्स ने 12 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें 2 बच्चे थे। पुलिस ने जब शख्स को घेरने की कोशीश की तो शख्स ने खुद की भी जान दे दी। एक बार में लड़ाई के बाद शूटिंग की ये घटना हुई। बार में लड़ाई के बाद शख्स पहले अपने घर गया और वहां से बंदूक लेकर आया। फिर उसने फायरिंग शुरु कर दी।