कानपुर: भीड़ ने मुस्लिम व्यक्ति को पीटते हुए लगवाए 'जय श्रीराम' के नारे, 3 गिरफ्तार

  • 10:12
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2021
कानपुर में सरेआम एक मुस्लिम रिक्शे वाले को पीटने और उससे जय श्रीराम के नारे लगवाने के तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है. बाक़ी के आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए भी छापे मारे जा रहे हैं. एक बस्ती में दो पड़ोसियों क़ुरेशा और रानी के परिवार के बीच झगड़ा हुआ था. इसमें क़ुरेशा ने रानी पर मारपीट की एफ़आईआर की तो रानी ने क़ुरेशा के लड़कों पर छेड़छाड़ की एफ़आईआर की. बजरंग दल भी इसमें कूद पड़ा और प्रदर्शन किया.

संबंधित वीडियो