International Migration Day: दुनिया आज जैसी भी है, अच्छी हो या बुरी, उसे हम लोगों ने ही बनाया... हम लोग जिनके पुरखे सैकड़ों हज़ारों साल पहले कहीं और रहे होंगे और आज कहीं और हैं... क्योंकि इंसान कभी किसी एक जगह टिका ही नहीं... कुछ नया करने, कुछ बेहतर पाने, कुछ अनूठा जानने-देखने की उसकी जिज्ञासा उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाती रही... और इस तरह दुनिया में इंसान का प्रवास यानी migration होता रहा जो इंसान को भी बदलता गया और उन जगहों को भी बदलता गया, जहां वो जाता रहा... 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस के तौर पर मनाया जाता है... इंसान के प्रवास का ये सिलसिला 70 हज़ार साल पहले अफ्रीका से शुरू हुआ और आज भी जारी है...