केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाजीराव पेशवा स्मारक रावेरखेड़ी को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का ऐलान किया है. इस अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनका (बाजीराव पेशवा) का विचार जीवित है, सरदार जीवित है, उनका स्वराज जीवित है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है मप्र में उनके (बाजीराव पेशवा) पद पड़े. उनको नमन करता हूं.. आपके पूरे कुल को प्रणाम महावीर, महानायक, वीर योद्धा श्रीमंत बाजीराव ऐसा समाधिस्थल बनाएंगे की हिन्दुस्तान भर से लोग आएंगे.