उस शख्स का सीना किस फौलाद का बना होगा. जब उसके परिवार की जिंदगी दांव पर लगी थी तब भी वह दुसरों की जिंदगियां बचाने के लिए डटकर खड़ा था. लाशें गिर रही थीं, गोलियां चल रही थीं, आग धधक रही थी. खुद के परिवार की 1 नहीं, 2 नहीं कुल तीन लोगों की जिंदगी के सामने मौत खड़ी थी. लोकिन वो शख्स मौत के सामने सीना ताने दुसरों की हिफाजत कर रहा था.तो आइये शुरु करते हैं 26 नवंबर 2008 यानी 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों की वो दिल दहला देने वाली कहानी उसी हिरो की जुबानी जिनका नाम है करमबीर सिंह कांग...करमबीर सिंह कांग उस समय मुंबई के ताज होटल के महाप्रबंधक थे और अपने परिवार के साथ ताज होटल के हीं छठवीं मंजिल पर रहते थे. दुर्भाग्यवश 26/11 को मुंबई ताज होटल पर हुए आतंकी हमलों के दौरान लगी आग में जलकर उनके बीवी और 2 बच्चों की उनके सामने ही मौत हो गई थी.