अर्धसैनिक बलों की 250 कंपनियां जम्मू-कश्मीर भेजी जा रही हैं. इनमें 25000 जवान होंगे. सरकारी सूत्रों के मुताबिक जवानों का गुरुवार सुबह से आना शुरू हो गया और उनको राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जा रहा है. पिछले हफ्ते ही अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां कश्मीर में भेजी जा चुकी हैं. इस बीच अमरनाथ यात्रा स्थगित है लेकिन यात्रा की सुरक्षा में तकरीबन 400 कंपनियां लगाई गई हैं. इस बीच डिफेंस प्रवक्ता ने बताया है कि सेना प्रमुख 2 दिन तक कश्मीर में रहेंगे. इस दौरान वो सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा करेंगे.