केरल बीती एक सदी में अपने सबसे मुश्किल समय का सामना कर रहा है. बीते दो हफ़्तों में यहां बादल आफ़त बनकर बरसे हैं जिसका नतीजा ये है कि राज्य की सभी नदियां उफ़ान पर हैं और बांध लबालब भर गए हैं जिसकी वजह से उनके सभी गेट खोलने पड़ गए हैं. इसकी वजह से केरल के निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है और जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है. बीते सौ साल में केरल ने ऐसी तबाही कभी नहीं देखी. शनिवार को ही 22 लोगों ने बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में जान गंवाई. इसके साथ ही मरने वालों की तादाद 350 के पार पहुंच गई. करीब 8 से 10 लाख लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं.