200 Missile से Netanyahu का मुल्क़ धुआं-धुआं, Iran ने लिया बदला?

  • 3:28
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2024

 

Iran missile attack on Israel: America ने ईरान द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद चेतावनी दी है कि उसे भी जवाबी हमले के लिए तैयार रहना पड़ेगा. ईरान ने इजरायल के लगभग सभी जगहों को टारगेट कर मिसाइलें दागीं. ईरान 400 मिसाइलें दागने का दावा कर रहा है तो इजरायल 200 मिसाइल हमले का दावा कर रहा है. हालांकि, इजरायल और अमेरिका ने इन हमलों को नाकाम करने का दावा किया है. IDF ने तो यहां तक कह दिया कि हम ईरान की असमर्थता की निंदा करते हैं. ईरान ने हमारे 10 मिलियन नागरिकों पर हमला किया है. इज़रायली और अमेरिकी वायु रक्षा प्रणालियों ने प्रभावी ढंग से काम किया और ईरान की ओर से दागी गई म‍िसाइलों में से एक बड़ी संख्‍या को रास्‍ते में ही नष्‍ट कर दिया.

संबंधित वीडियो