नौसेना दिवस पर शिवाजी के किले में 20 जंगी युद्धपोत और 40 लड़ाकू विमान दिखाएंगे साहस

  • 2:22
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2023
नौसेना दिवस पर शौर्य और पराक्रम दिखेगा. दुनिया जानेगी भारतीय नौसेना को पांचवीं सबसे नौसेना ऐसे ही नहीं कहा जाता है. इस बार चार दिसम्बर को नौसेना दिवस महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग किले में मनाया जायेगा. चार दिसम्बर को नौसेना इसलिए नौसेना दिवस मनाती है कि इसी दिन 1971 की जंग में भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के कराची बंदरगाह को तबाह कर दिया था.