1962 की लड़ाई की कहानी, सिपाहियों की जुबानी

  • 17:35
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2012
भारत-चीन युद्ध के 50 साल बीत गए और जंग की नाकामी तथा वक्त की धूल में जांबाज़ी और दिलेरी के किस्से धुंधले पड़ गए। रिज़ांगला पोस्ट पर लड़ी गई जंग में भारत के 120 में से 114 सिपाहियों ने अपनी जान दे दी। उसी टुकड़ी के दो सिपाहियों से इंडियन एक्सप्रेस के एडिटर इन चीफ़ शेखर गुप्ता ने बात की। पेश है उसका पहला हिस्सा।