18th Lok Sabha First Session: क्या सपने लेकर आए हैं, सांसदों ने बताया NDTV को… | 5 Ki Baat

 

First Lok Sabha Session 2024: अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है। सांसद शपथ ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी शपथ ली। दूसरे केंद्रीय मंत्रियों ने भी। हालांकि प्रोटेम स्पीकर के सवाल को लेकर विपक्ष ने एतराज़ भी किया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को हूट भी किया। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं उन सांसदों की जो पहली बार लोकसभा में पहुंचे हैं और जिन्हें संसदीय मर्यादा और परंपरा को आगे बढ़ाना है। इस बार सदन में 280 सांसद पहली बार पहुंचे हैं- यानी आधे से ज़्यादा।

संबंधित वीडियो