18th Lok Sabha First Session: टकराव और हंगामे के साथ शुरू हुआ 18वीं लोकसभा का पहला सत्र | Hot Topic

 

First Lok Sabha Session 2024: 18 वीं लोकसभा के पहले ही दिन विपक्ष ने अपने आक्रामक तेवरों की झलकी दिखा दी। प्रोटेम स्पीकर के पैनल के लिए मनोनीत विपक्षी सांसदों ने यह जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। शपथ लेने जाते समय शिक्षा मंत्री की नीट के नारों से हूटिंग की गई और विपक्षी सांसद संविधान की प्रतियां लहराते दिखे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि देश को एक अच्छे और जिम्मेदार विपक्ष की ज़रूरत है...

संबंधित वीडियो