प्राइम टाइम : सज्जन कुमार न तो एक हैं और न ही एक दल में हैं

  • 35:14
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2018
क्या वाकई हम इंसाफ़ की बात करते हैं या इंसाफ के नाम पर कांग्रेस बनाम बीजेपी करते हैं. दंगों और नरसंहारों के इंसाफ की बात जब भी आती है वह वहां भी पहुंचती है जहां इसकी बात नहीं होती है. उसकी आवाज़ पुणे में भी गूंज रही है और अलवर में भी और बुलंदशहर में भी. सज्जन कुमार ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सज्जन कुमार न तो एक है न ही सज्जन कुमार एक दल में हैं.

संबंधित वीडियो