कर्नाटक में लॉकडाउन के दौरान 188 बाल विवाह सामने आए, केस दर्ज

  • 1:47
  • प्रकाशित: दिसम्बर 25, 2020
कर्नाटक(Karnataka) में 2100 शादियों की इजाजत लॉकडाउन के दौरान ली गई, लेकिन इनमें से 188 शादियां नाबालिग लड़कियों (Child Marriage) की कराने खुलासा हुआ है. इनमें एफआईआर दर्ज कराई गई है. लड़के और लड़कियों को शेल्टर होम भेजकर पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था कराई गई है. कर्नाटक सरकार सभी हिस्सों मेें हुईं शादियों की जांच कर रही है, लेकिन पूरे राज्य में इसका सर्वे करना आसान काम नहीं है. ऐसे में और मामले मिल सकते हैं.