ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के सम अस्पताल में सोमवार शाम आग लग गई. आग में 19 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 120 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से कुछ की हालत गंभीर है. ये ओडिशा में किसी अस्पताल में हुई सबसे भयावह घटनाओं में से एक है. जानकारी के मुताबिक, आग पहली मंजिल पर बने डायलिसिस वॉर्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जो आईसीयू तक तेजी से फैल गई, जिसमें कई मरीजों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इसके बाद अस्पताल को खाली कराया जाने लगा. यहां भर्ती 10 मरीजों को भुवनेश्वर के एम्स में भर्ती कराया है.