लॉकडाउन के बीच देशभर से भूखे प्यासे मजदूरों के घर लौटने की तस्वीरें तो सबने देखी हैं. मध्यप्रदेश के इंदौर -उज्जैन सीमा पर एक सीमेंट मिक्सर में यात्रा करते हुए 18 मजदूर मिले हैं.यह मजदूर मिक्सर मशीन में छिपकर महाराष्ट्र ये यूपी जा रहे थे. पुलिस ने जब इस मशीन को रोका तो मशीन चालक बुरी तरह से घबरा गया और पुलिस ने मिक्सर मशीन की तलाशी ली जिसमें भीतर छिपे 18 मजदूर मिले. फिलहाल पुलिस ने मशीन को जब्त कर लिया है.