आईटीबीपी की डॉग स्क्वायड में 17 नए कुत्तों को शामिल किया गया है. चीन से लगी भारतीय सीमा की छह दशकों से सुरक्षा करने वाली आईटीबीपी ने योद्धा श्वानों को लद्दाख के नए सामरिक स्थानों से जुड़े देसी नाम दिए हैं. इन श्वान (कुत्तों) का जन्म हाल ही में हुआ है. वेस्टर्न नामों की जगह भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने पहली बार किसी भी सशस्त्र बल में अपने श्वानों को देसी नाम दिए हैं. आईटीबीपी की मशहूर के-9 विंग के इन श्वानों (Malinois Dogs) का पंचकुला के एक समारोह में नामकरण किया गया.
Advertisement
Advertisement