26/11 Mumbai Attack: हमले में मारे गए थे आतंकियों की लाश दफनाने से मौलवियों ने कर दिया था इंकार

  • 2:34
  • प्रकाशित: नवम्बर 26, 2024

26/11 Mumbai Attack: 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों की आज 16वीं बरसी है। आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोगों की जान ले ली थी। देश के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक मुंबई के ताज होटल, इसके बाद आतंकियों ने ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल और नरीमन हाउस पर हमला किया गया था। 26/11 का मुंबई हमला भारत के इतिहास में दर्ज वो काला दिन है, जिसे चाहकर भी भुलाया नहीं जा सकता है. इस कहानी में कई कहानियां ऐसी भी हैं जिसकी शायद चर्चा न हुई हो लेकिन वो कहानी सुन कर आपके रूह जरुर कांप जाएगी। इस वीडियो में हम आपको ऐसी ही एक कहानी बताने वाले हैं। #MumbaiAttack #26/11 #2611 #MumbaiAttacks #MumbaiTerrorAttack #LatestNews #HotelTajAttack #NDTV