एक तरफ बीजेपी के नेता और जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार आमने-सामने हैं, तो दूसरी तरफ 15 साल की एक लड़की ने कन्हैया को चुनौती दी है। स्वच्छ भारत अभियान में अपने योगदान के लिए पुरस्कार पा चुकी लुधियाना की जाह्नवी ने कन्हैया को खुली बहस की चुनौती दी है। जाह्नवी का कहना है कि जेल से बाहर आकर कन्हैया अगर देश के खिलाफ बोलने वालों के विरोध में बोलते तो अच्छा होता, लेकिन उन्होंने हमारे देश के पीएम के खिलाफ बोला।