कर्नाटक में सोमवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को विधानसभा में बहुमत पेश करना है. इससे पहले रविवार को अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने साल 2023 में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल खत्म होने तक दल-बदल रोधी कानून के तहत 14 और असंतुष्ट विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया है. इससे पहले 3 विधायकों को अयोग्य ठहराया गया था. अब कुल मिलाकर 17 विधायकों के अयोग्य घोषित होने के बाद सदन में मौजूदा विधायकों की संख्या 225 में से 208 हो गई है.बीजेपी को बहुमत के लिए 105 विधायकों की जरूरत है और उसके पास 106 हैं. यानि तय है कि बीजेपी विश्वास मत पेश करने में कामयाब हो जाएगी लेकिन सिद्धारमैया को अब भी उम्मीद है. उनका कहना है कि हो सकता है उनके ही एक दो विधायक सोमवार को खिलाफ वोटिंग कर दें तो बीजेपी फेल हो जाएगी.