गुरुवार को जामिया नगर में गोली चलाने वाले नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिनों की प्रोटेक्टिव हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी की उम्र जांचने के लिए RML अस्पताल में आवेदन भेजा है. इसके बाद मेडिकल बोर्ड बनेगा. यदि JJB बोर्ड इजाजत देगा तो नाबालिग का टेस्ट होगा और फिर उसका बोन ओसिफिकेशन टेस्ट होगा. नाबालिग 12वीं कक्षा का छात्र है. जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने उसको एग्जाम के लिए किताबें मुहैया करवाने के आदेश दिए हैं. आरोपी से ट्यूशन के लिए भी पूछा गया लेकिन इसका कोई जवाब नही आया.